बालिका के एकल वर्ग में पारुल, स्नेहा, मीनाक्षी ने जीते मैच

खेल विभाग चमोली की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के एकल मैच में पारुल, स्नेहा, मीनाक्षी विजयी रहे।
खेल मैदान के इंडोर स्टेडियम में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालिका कैडेट एकल वर्ग में यूपीएस गोपेश्वर की पारुल पंवार, युगल वर्ग में जीजीएचएस नैग्वाड़ की सोनम व प्रेम शांति एकेडमी की परिधि नेगी, सब-जूनियर एकल वर्ग में जीजीएचएस नैग्वाड़ की निधि नेगी, युगल वर्ग में पीस पब्लिक स्कूल की वैभवी व जीजीएचएस की सलोनी जीती। जूनियर एकल वर्ग में पीस पब्लिक स्कूल की स्नेहा नेगी, युगल में जीजीएचएस नैग्वाड़ की सिमरन व चांदनी की जोड़ी विजेता रही। सीनियर एकल वर्ग में जीजीआईसी गोपेश्वर की मीनाक्षी, युगल में जीजीएचएस नैग्वाड़ की आरती व किरण शाह की जोड़ी विजेता बनी।
बालक कैडेट एकल वर्ग में यूपीएस गोपेश्वर के ध्रुव बर्त्वाल, युगल में यूपीएस गोपेश्वर के ध्रुव बर्त्वाल व एसजीआरआर के आदित्य नेगी, सब-जूनियर एकल वर्ग में यूपीएस गोपेश्वर के पीयूष पंवार, युगल में क्राइस्ट एकेडमी के प्रज्ञान भट्ट व पीस पब्लिक स्कूल के शिवम बिष्ट, सीनियर एकल वर्ग में पीजी कालेज गोपेश्वर के आदित्य नेगी, युगल में पीजी कालेज गोपेश्वर के आदित्य नेगी व अनमोल तिवाड़ी की जोड़ी विजेता बनी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका लता झिक्वांण, दिव्या सती, प्रकाश सती, सुनीता कठैत ने निभाई। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।