ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
पाबौ व्लाक में बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था हेल्पएज इंडिया हंस फाउंडेशन के सहयोग से बुजुर्गों का समूह बनाकर उनको मुर्गी पालन, मशरूम फार्मिंग का प्रशिक्षण करा रहा है। साथ में समूह को मशरूम फार्मिंग के लिए सभी सामान भी उपलब्ध करा रही है। पाबौ के सरना, पसीणा, पाली, खंडूली में आयोजित प्रशिक्षिण शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर मौसम अंसारी और परवीन सिंह ने बताया की गामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हेल्पएज इंडिया द्वारा 500 ग्रामीणों को मशरूम फार्मिंग से जोड़ने का लक्ष्य है।