Fri. Nov 15th, 2024

संगठन के समर्थन और धड़ाधड़ एक्शन से अपने विरोधियों को परास्त करेंगे सीएम धामी

 नैनीताल : उत्तराखंड में हालिया दिनों में हुई घटनाओं सियासी जगत में हलचल पैदा कर रखी है। भर्ती घोटाला, अंकिता हत्याकांड, उत्तरकाशी में आए एवलांच में कई पर्वतारोहियों के हताहत होने की घटना और पौड़ी गढ़वाल में बस हादसे के बाद से सीएम पुष्कर सिंह धामी के सियासी विरोधी सक्रिय हो गए हैं।

ऐसे में सीएम ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक बार फिर सक्रिय मोड में आ गए हैं। प्रदेश में हुई घटनाओं के मामले में सीएम ने धड़ाधड़ एक्शन लेकर अपनी बेदाग छवि बनाने की कोशिश की है। सीएम के करीबी उन्हें सियासत के मोर्चे पर अजेय बनाने को संकल्पित हैं।

गुरुवार को मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद विकास कार्यों की समीक्षा बैठक तय थी। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जब सीएम के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई तो सीएम के चेहरे की चमक साफ नजर आई। जिससे साफ जाहित हुआ कि संगठन अौर देवभूमि के लोगों की ताकत उनके साथ है।

सीएम धामी ने अपने संबोधन में तक इसका उल्लेख किया। इसके बाद सीएम केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री व केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में करीब दो घंटे से अधिक का समय दिया, फिर वह भवाली की ओर रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली तो अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक नहीं हो सकी। इस बैठक के बाद सीएम भवाली दौरे के लिए निकल पडे़। बताया जाता है कि सीएम भवाली क्षेत्र में बेहद निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए। जिसकी पिछले कई दिनों से उनके करीबियों ने तैयारी की थी।

सीएम के करीबियों को पूरा भरोसा है कि इस आयोजन के बाद उनके सियासी विरोधी परास्त होंगे। भवाली के धार्मिक कार्यक्रम के बारे में प्रशासनिक अधिकारी या पार्टी नेता मुंह खोलने को तैयार नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *