तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करने के बाद कुलदीप यादव ने अगले लक्ष्य के बारे में दी जानकारी
भारत ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। तीसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तीसरे मुकाबले में भारत के स्पिनर्स का बोलबाला रहा।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि शहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया। इस मैच में कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। कुलदीप ने इस मैच में 4.1 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट झटके
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दैरान कुलदीप ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है। चोट से वापसी करने के बाद पहली बार मैंने कोई खिताब जीता है।’ कुलदीप ने आगे कहा, ‘मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे मजा रहा है। मैं रिजल्ट पर नहीं बल्कि अपने लय पर ध्यान दे रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘आइपीएल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी मैं सही जगह पर गेंदबाजी करने के लिए देख रहा हूं। सैयद मुश्ताक अली में अच्छा करना मेरा अगला लक्ष्य है।’
बता दें कि इस सीरीज में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया। तेज गेंदबाज सिराज ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए और उनका औसत सिर्फ 20.80 का रहा।
मोहम्मद सिराज को भी टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
आगामी टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह पर टीम में किसे मौका मिलेगा उसकी आधिकारिक ऐलान बीसीसीआइ द्वारा नहीं की गई। इन दावेदारों में मो. शमी, दीपक चाहर और अब मो. सिराज भी शामिल हो गए हैं। हालांकि इस रेस में मोहम्मद शमी का नाम सबसे आगे है जिन्हें आस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है, लेकिन अब मो. सिराज ने भी अच्छी गेंदबाजी करके अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।