चकराता में दिखी विंटर लाइन, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों इस खूबसूरत नजारे को कैमरों में किया कैद
चकराता: पर्यटन स्थल चकराता से बुधवार को खूबसूरत विंटर लाइन दिखाई दी। पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों ने इस नजारे को कैमरों में कैद किया। चीड़, देवदार, बुरांश के मनोहरी जंगल वैसे तो पर्यटकों को लुभाते हैं। आसपास के पर्यटक स्थल टाइगर फॉल, देववन, कोटी कनासर, मोइला टाप पर भी खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। बुधवार को उस समय नागरिकों के चेहरे खिल उठे, जब उन्होंने खूबसूरत विंटर लाइन देखी
यहां हर वर्ष सर्दियों में देखने को मिलती है विंटर लाइन
चकराता में विंटर लाइन की लालिमा से चकराता की खूबसूरती को चार चांद लग गए। यह नजारा राज्य के मसूरी, नैनीताल, स्विट्जरलैंड के अलावा चकराता में भी दिखता है। यहां से देखने वाली विंटर लाइन को पर्यटक कैमरे में कैद करने के कई राज्यों से आते हैं। स्थानीय निवासी अरविंद कुकरेजा, अशोक कुमार गोयल, रविंद्र चौहान, राजेंद्र चौहान आदि बताते हैं कि यह विंटर लाइन हर वर्ष सर्दियों में चकराता में देखने को मिलती है।