नियम को ताक पर रखकर खनन करने वालों पर कार्यवाही
डोईवाला तहसील प्रशासन अवैध खनन को लेकर मुस्तैद दिख रहा है। गुरुवार को तहसील प्रशासन ने नियमों को ताक पर रखकर खनन सामग्री सप्लाई करने वाले खनन के प्लाटों और स्क्रीनिंग प्लांट पर कार्रवाई की है।
डोईवाला तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि उन्होंने जिला खनन अधिकारी ऐश्वर्या शाह और खनिज मोहर्रिर योगेश की मौजूदगी में तहसील डोईवाला में संचालित स्क्रीनिंग प्लांट एवं भंडारण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जीवनवाला के गौरव स्क्रीनिंग प्लांट और श्रीराम एसोसिएट्स तथा बुल्लावाला के दून स्क्रीनिंग प्लांट सहित शिवशक्ति ट्रेडर्स, रवि नकोटी महादेव इंफ़्राटेक के भंडारण स्टॉक में अनियमितता पाए जाने और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग उपलब्ध ना कराये जाने पर अग्रिम आदेशों तक ई-रवन्ना पोर्टल बंद कर दिया है। कहा कि अग्रिम आदेशों तक ये भंडारण किसी भी प्रकार के उपखनिज का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे। यदि इसका उल्लंघन किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अन्य भंडारण के संबंध में भी जांच की कार्यवाही गतिमान है। माजरी ग्रांट के खत्री ट्रेडर्स, अठूरवाला के शिवाय ट्रेडर्स को जिला खान अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया गया है।