सक्रमण होने पर कभी भी स्ट्राइड ड्राप का प्रयोग न करें: कुकरेती
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रभारी सीएमओ डा. विनोद कुकरेती ने कहा कि आखें अनमोल है इन्हें स्वास्थ्य व सुरक्षित रखें। समय-समय पर डायेबिटिक वाले रोगी नियमित अपने परदे की जांच करायें। साथ ही कार्निया जनित अन्धापन व संक्रमण होने की दशा में स्ट्राइड ड्राप का प्रयोग न करें।
गुरुवार को जिला अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नोडल अधिकारी अन्धता निवारण कार्यक्रम, डा. कुलबीर राणा ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है l कहा कि 80 प्रतिशत दृष्टिविहिनता के कारणों की रोकथाम व बचाव या उपचारित की जा सकती है। इस अवसर पर डा. स्निग्धा जोशी, नेत्र शल्यक ने कहा कि आंखे अनमोल हैं, इन्हें सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। कहा कि मोतियाबिन्द होने पर निःशुल्क ऑपरेशन व दृष्टि दोष होने पर तुरन्त अपनी जांच कराकर दृष्टिविहिनता को रोका जा सकता है।