कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान, देहरादून में इतने डेलीगेट करेंग वोटिंग
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए देहरादून कांग्रेस भवन में मतदान सोमवार को होगा। राज्य से 222 डेलीगेट राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। इनमें से सात लोग राज्य से बाहर होने के कारण अपने अपने स्थानों से मतदान में भाग लेंगे। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि पूरे प्रदेश के लिए अकेले देहरादून में ही मतदान की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश भर के डेलीगेट सोमवार को देहरादून पहुंच कर मतदान में हिस्सा लेंगे। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा बिहार के पीआरओ हैं। उनके साथ हरीश ऐठानी भी एपीआरओ होने के कारण बिहार में ही मतदान करेंगे। इसके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, राजपाल बिष्ट, मोहित शर्मा, इशिता सेडा, वैभव वालिया के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के कारण वे ऑनलाइन वोट करेंगे।
मतदान सुबह दस से शाम चार बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए पीआरओ उत्तराखंड राज्यसभा सांसद जीसी चंद्रशेखर के साथ एपीआरओ जयशंकर पाठक, मनोज भारद्वाज देहरादून पहुंच गए हैं। बताया कि वर्ष 2000 के बाद ये पहला मौका है, जब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ हो। ये मुकाबला सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच हुआ। जिसमें सोनिया गांधी एकतरफा चुनाव जीतीं।