Sat. Nov 16th, 2024

भारतीय महिलाओं के सामने ब्राजील की कड़ी चुनौती

भुवनेश्वर, प्रेट्र। भारतीय महिला फुटबाल टीम सोमवार को यहां फीफा अंडर-17 विश्व कप में ब्राजील की बेहद मजबूत टीम के विरुद्ध खेलने उतरेगी तो मेजबान टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। भारत पहले ही टूर्नामेंट के नाकआउट की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि मेजबान टीम का टूर्नामेंट में अंतिम मुकाबला सीखने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि विश्व फुटबाल की दिग्गज टीम ब्राजील का स्तर कहीं बेहतर है।

ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में भारत ने दूसरे हाफ में तीन गोल गंवाए और उसे शुक्रवार को मोरक्को के विरुद्ध 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम टूर्नामेंट के नाकआउट चरण की दौड़ से बाहर हो गई। भारत ने पहला मैच अमेरिका के विरुद्ध 0-8 से गंवाया था और टीम की लगातार दो हार के बाद मुख्य कोच थामस डेनेरबी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम तकनीकी रूप से आशा के मुताबिक नहीं खेल पाई।

डेनेरबी चाहते हैं कि उनकी खिलाड़ी जब अपने अंतिम मैच में ब्राजील के विरुद्ध उतरें तो वे आक्रमण करते हुए अधिक आत्मविश्वास दिखाएं। इस हफ्ते जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में ब्राजील की सीनियर महिला टीम नौवें स्थान पर थी। डेनेरबी ब्राजील की क्षमता से वाकिफ हैं, लेकिन साथ ही उन्हें लगता है कि उनकी खिलाड़ी मैदान पर खुद को साबित करने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमें डिफेंस पर बहुत ध्यान देना होगा, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि फुटबाल केवल डिफेंस नहीं है। टूर्नामेंट में गोल करना हमारे लिए अच्छा होगा। ब्राजील एक अच्छी टीम है और हम यह भी जानते हैं कि ब्राजील नाकआउट चरण में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए चुनौती पेश कर रहा है, इसलिए मुझे लगता है कि वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed