Sat. Nov 16th, 2024

कोंच में मिठाई दुकानदार के घर में सिलेंडर से लगी आग

कोंच,जालौन । नगर के मुख्य मार्ग पर पुरानी सागर चौकी तिराहे पर स्थित एक मिठाई की दुकान के ठीक ऊपर स्थित मिठाई दुकानदार के घर में gas cylinder से आग लग गई।आग की चपेट में आने से करीब 5 लाख रुपये कीमत का गृहस्थी समेत मिठाई का अन्य सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग में झुलसने से मिठाई दुकानदार सहित एक किशोरी मामूली रूप से झुलस गई।कोंच, उरई व जालौन से बुलाई गयीं दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सीओ व कोतवाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर डटे रहे।

घटना के मुताबिक पुरानी सागर चौकी तिराहे पर बलबान राठौर मिठाई की दुकान किये हुए है जबकि ठीक बगल में उसका भाई जय सिंह परचून की दुकान किये हुए है।उक्त दोनों अलग अलग दुकानों के ठीक ऊपर संयुक्त रूप से घर बना हुआ है जहां दोनों भाईयों को परिवार रहता है।

उक्त घर काफी संकरा बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर करीब पौने एक बजे ऊपर घर में दीपावली में बिक्री हेतु मिठाई बनाई जा रही थी तभी सिलेंडर में एकाएक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर में धुएं का गुबार फैल गया।धुएं व आग से घर के अंदर मौजूद 14 वर्षीय शिवांगी व बलबान मामूली रूप से झुलस गये जिन्हें आनन फानन में एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया।दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।

उधर,मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और आग पर काबू पाने में सभी जुट गये लेकिन आग नहीं बुझ सकी जिसके बाद कोंच, उरई व जालौन से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।सीएफओ रामराजा यादव, फायरमैन हुकुम सिंह, दर्शन सिंह, सौरभ सिंह, दृगपाल सिंह आदि के निर्देशन में दमकल कर्मियों ने बाहर से सीढ़ी लगाकर आग बुझाई।

मौके पर सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, कोतवाल बलिराज शाही, क्राइम इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ डटे रहे और एहतियात की दृष्टि से मुख्य मार्ग पर आवागमन रोककर रूट डायवर्जन कराया।बताया जा रहा है कि घर में 4-5 गैस से भरे सिलेंडर सहित करीब 5 ड्रम मेंथा ऑयल भी रखा हुआ था।गैस सिलेंडर सहित मेंथा ऑयल बाहर निकाल लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *