फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप : ब्राजील ने भारत को 5-0 से हराया, टीम इंडिया को टूर्नामेंट में नहीं मिली एक भी जीत
भारतीय महिला फुटबॉल टीम फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में सोमवार (18 अक्तूबर) को ब्राजील के खिलाफ 0-5 से हार गई। वह टूर्नामेंट में अपने सफर का अंत जीत के साथ नहीं कर पाई। मेजबान होने के कारण भारत को इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला था। ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में उसे अमेरिका के खिलाफ 0-8 और दूसरे मैच में मोरक्को के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर सकी। उसने तीन मैच में कुल 16 गोल खाये। वह बिना किसी अंक के चार टीमों के ग्रुप में अंतिम स्थान पर रही। इस ग्रुप से ब्राजील और अमेरिका ने क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सोमवार को ही मडगांव में अमेरिका ने मोरक्को को 4-0 से हराया। ब्राजील और अमेरिका ने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सात-सात अंक हासिल किए। दोनों के बीच 14 अक्तूबर को हुआ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था।
ब्राजील के लिए एलिन ने 40वें और 51वें मिनट में गोल किया। उनके अलावा लॉरा ने 86वें और 90+3वें मिनट में गोल किया। गेबी बर्चोन ने टीम के लिए पहला गोल 11वें मिनट में किया था। मेजबान टीम भले ही यह मैच हार गई, लेकिन मजबूत ब्राजील के सामने उसने अच्छी लड़ाई लड़ी। यह टूर्नामेंट में भारत का सबसे बेहतरीन मैच माना गया