Sun. Nov 17th, 2024

तौल में तेजी लाएं और केंद्रों से हटाई जाएं खराब नमी मापक

काशीपुर। किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में धान खरीद में तेजी लाने की मांग की गई।

बृहस्पतिवार को अनाज मंडी अतिथि गृह में क्लब अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि पूरा माह बीतने के कगार पर है लेकिन अभी तक सिर्फ 15 से 20 प्रतिशत तक ही धान की कटाई हो पाई है। किसानों ने 30 नवंबर तक रविवार और छुट्टी वाले दिन भी तौल जारी रखने की मांग की है। कहा कि पराली की कोई उचित वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। किसान अगर धान के अवशेष के गलने का इंतजार करेगा तो अगली फसल बोने में महीने भर की देरी हो जाएगी।
कहा कि ज्यादातर आढ़तियों और राइस मिलरों के पास उपलब्ध नमी मापक मशीनें बहुत पुरानी और खराब स्थिति में हैं। किसानों ने सभी तौल केंद्रों पर आधुनिक ऑटोमैटिक डिजिटल मॉइश्चर मीटर मशीनें लगवाने की मांग की है। वेलनेस हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के इंटरनेशनल कोच मनोज सैनी, अनुराग विश्नोई और राहुल चौधरी ने किसानों के स्वास्थ्य की जांच की। वहां पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार सिंह, भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, बलजिंदर सिंह संधू, उपेंद्र शर्मा, सुभाष चौधरी, रमेश सपरा, रवनीत सिंह ग्रेवाल, रोहित शर्मा, सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, अजय कपूर, सत्यपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सत्यम शर्मा, रोहित शर्मा आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *