Sun. Nov 17th, 2024

BCCI : महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस का उत्तराखंड में स्वागत, क्रिकेटर व कोचों में खुशी

जागरण संवाददाता, देहरादून : BCCI : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने महिला क्रिकेटरों को भी पुरुष क्रिकेटरों के समान मैच फीस देने का निर्णय किया है। अभी तक महिला क्रिकेटरों पुरुषों के मुकाबले बहुत कम मैच फीस मिल रही है।

बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। वहीं, महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाने के निर्णय का प्रदेश के क्रिकेटर, कोच और क्रिकेट प्रेमियों ने स्वागत किया है। हालांकि, उनका कहना है कि अभी भी बीसीसीआइ के केंद्रीय अनुबंध में असमानता है।

पुरुषों का केंद्रीय अनुबंध महिला क्रिकेटरों से ज्यादा

पुरुषों का केंद्रीय अनुबंध महिला क्रिकेटरों से ज्यादा है। इसको भी समान करने की आवश्यकता है। साथ ही पुरुषों की तर्ज पर महिलाओं के लिए भी आइपीएल होना चाहिए।

उनका कहना है कि ऐसे में कई युवतियां क्रिकेट को अपने करियर के रूप में देखेंगी। बल्ला, गेंद और ग्लब्स लेकर मैदान में खेलने उतरेंगी तो अभिभावक भी उन्हें नहीं रोकेंगे, क्योंकि वह क्रिकेट में अपनी बेटियों का सुरक्षित भविष्य देखेंगे।

दरअसल, महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। खेलों में भी महिलाओं का प्रदर्शन पुरुषों से कम नहीं है। इसके बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के मुकाबले कम मैच फीस मिल रही थी, लेकिन बीसीसीआइ ने देर से ही सही, लेकिन अब इस असमानता की बेड़ियों को तोड़ने का निर्णय जरूर लिया है।

भारतीय टीम में शामिल महिला क्रिकेटर को अब एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे मैच में खेलने के लिए छह लाख और एक टी-20 मैच खेलने के लिए तीन लाख रुपये मैच फीस मिलेगी। इससे पूर्व महिला क्रिकेटर को टेस्ट मैच में चार लाख, वनडे व टी-20 में एक-एक लाख रुपये मैच फीस मिलती थी।

कोच व खिलाड़ियों ने भी बीसीसीआइ के इस फैसले का स्वागत किया

प्रदेश के कोच व खिलाड़ियों ने भी बीसीसीआइ के इस फैसले का स्वागत किया है। उत्तराखंड से एकता बिष्ट, मानसी जोशी, स्नेह राणा, स्वेता वर्मा भारतीय टीम में अपनी जगह बना चुकी हैं। जबकि बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में भी उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है, जिससे भविष्य में भी उत्तराखंड से कुछ खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम में चयन की उम्मीद है।

बीसीसीआइ के निर्णय का किया स्वागत

खेल में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। बीसीसीआइ का यह बहुत महत्वपूर्ण निर्णय है। इसे बहुत पहले लेना चाहिए था। इससे ना सिर्फ महिला खिलाड़ियों को समानता महसूस होगी, बल्कि कई युवतियां क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए आगे आएंगी।

– नरेंद्र शाह, अध्यक्ष, लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब व क्रिकेटर स्नेह राणा के घरेलु कोच

महिला क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक निर्णय है। बीसीसीआइ के इस निर्णय से युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे और क्रिकेट को अपने प्रोफेशन के रूप में चुनेंगे। महिला क्रिकेटरों की मैच फीस पुरुषों के समान करना बीसीसीआइ का अच्छा निर्णय है।

– स्नेह राणा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मुख्य खिलाड़ी

महिला क्रिकेटरों की मैच फीस पुरुषों के समान कर बीसीसीआइ ने देशभर की महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। निश्चित रूप से अब देश के कोने-कोने से युवा प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी और आने वाले समय में देश का प्रतिनिधित्व कर उचाइयों तक लेकर जाएंगी।

– पवन पाल, क्रिकेट कोच

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *