Sun. Nov 17th, 2024

नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज को वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय ने कैंपस का दर्जा दे दिया है जिसके बाद कॉलेज के पांच ट्रेडों में 300 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजूकेशन (एआईसीटीई) के मानकों को पूरा नहीं करने पर प्रथम वर्ष में छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहे थे जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। टनकपुर और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें फुल होने से उन्हें मजबूरन निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ रहा था।

अब कैंपस का दर्जा मिलने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में पांच ट्रेडों (सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रानिक्स) में 300 सीटों के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आ रहे हैं। पहले दिन प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
31 अक्तूबर तक करा लें प्रवेश
पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। कॉलेज प्रबंधन ने प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं से समय पर प्रवेश लेने की अपील की है। संवाद

इंजीनियरिंग कॉलेज को वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय से कैंपस का दर्जा मिल गया है। इसके बाद प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। -डॉ. आशीष चौहान, डीएम पिथौरागढ़, निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *