जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए नैनीताल में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
नैनीताल राज्य अतिथि गृह सभागार में स्वास्थ विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने किया। सीएमओ ने कहा कि नैनीताल के 80 उपकेंद्रों में क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से कम्युनिटी हेल्थ अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है। समुदाय मे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के आने से स्वास्थ्य सेवाओं को जनपद के हर घर तक पहचाने में आसानी होगी। 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिला स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, संचारी रोग, गैर संचारी रोग, टीबी कार्यक्रम, एड्स, अन्य के विषय पर जानकारी दी जाएगी। स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, टीके, उच्च जोखिम वाली बीमारियों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों को बेहतर सेवा देने और जनसांख्यिकी के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। डॉ. गौरव, डॉ. विपुल ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को ट्रेनिंग दी। इस मदन मेहरा, बसंत गोस्वामी, दीवान बिष्ट, हेम जलाल, देवेंद्र बिष्ट, सुनीता भट्ट, मदन मेहरा आदि रहे।