जनता को तय समय में दें योजनाओं का लाभ : सांसद
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जनता को तय समय पर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। सांसद ने बृहस्पतिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली।
चिन्यालीसौड़ स्थित यूजेवीएनएल निरीक्षण भवन में हुई बैठक में टिहरी सांसद शाह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं लोनिवि के अंर्तगत निर्माणाधीन मोटर मार्गों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित काश्तकारों की भूमि के मुआवजा राशि वितरण में तेजी लाई जाए। गंगोत्री विधायक ने ब्याणा से स्याबा मोटर मार्ग के दूसरे चरण का कार्य पूर्ण करने एवं नाल्ड, गंगोरी से संगमचट्टी मोटर मार्ग एवं पाहि द्वारी की सड़क की खराब स्थिति के बारे में अवगत कराया।
दीन दयाल ज्योति योजना के तहत ब्लॉक प्रमुख मोरी द्वारा तालुका से सांकरी में अधूरी बिजली लाइन को पूर्ण कराने की मांग की। समिति के सचिव व जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को सांसद द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, ब्लाक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना सोनी, डुंडा शैलेंद्र कोहली, भटवाड़ी विनीता रावत, मोरी बचन पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष बड़ाहाट रमेश सेमवाल, किरण पंवार, सीडीओ गौरव कुमार, डीडीओ केके पंत, सीएचओ डा. रजनीश सिंह, डीएसओ संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।