एडटेक फर्म ‘बायजू’ के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बने स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, कंपनी ने किया एलान
एडटेक फर्म बायजू ने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान और दुनिया के महान फुटबॉलर्स में शामिल लियोलन मेसी को अपने सोशल इम्पैक्ट यूनिट एजुकेशन फॉर ऑल का ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। वह इस फर्म के पहले ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर होंगे।
बायजू ने शुक्रवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मेसी ने कंपनी के साथ समझौता किया है। हालांकि, यह समझौता कितने रुपये का हुआ है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
इससे पहले बायजू को फीफा वर्ल्ड कप का ऑफिशियल स्पॉन्सर भी बनाया गया है। बायजू ने अपने स्टेटमैंट ने कहा कि मेसी इस साल आखिरी बार फीफा वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं। वह अपनी टीम अर्जेंटीना को चैंपियन बनाना चाहेंगे। ऐसे में मेसी बायजू के एजुकेशन फॉर ऑल कैम्पेन को भी प्रमोट करते दिखेंगे। वहीं, मेसी ने इस मौके पर कहा कि उच्च स्तरीय शिक्षा ने कई लोगों की जिंदगी बदली है। इससे दुनियाभर में लाखों छात्रों को मदद मिली है। मैं युवाओं को सीखने और हमेशा शीर्ष पर बने रहने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद करता हूं।