छात्रों को दी विदेशी विश्वविद्यालयों में इंटर्नशिप की जानकारी
जेबीआईटी सेलाकुई में कंप्यूटर साइंस के छात्र-छात्राओं को विश्व के विभिन्न विश्वविद्यालयों में इंटर्नशिप करने के तौर तरीकों की जानकारी दी गई। साथ ही इंटर्नशिप और उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता अमेरिका के कोलंबिया विवि के शोध छात्र मुनीर खान ने कहा कि भारत के तकनीकी ज्ञान का पूरा विश्व लोहा मानता है। बताया कि विदेश में इंटर्नशिप करने का अवसर सभी को मिल सकता है, बशर्ते मेहनत, लगन, कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम दिया जाए। कहा कि पूरा विश्व भारत के युवाओं की ओर देख रहा है। वर्तमान दौर में भारतीय युवाओं के पास अवसरों की कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ उन अवसरों का लाभ उठाने की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विदेशी विवि में इंटर्नशिप करने के लिए जरूरी स्किल और भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता की जानकारी दी। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन संदीप सिंघल, रजत सिंघल, डा. अमित कुमार बंसल, डा. वीके सिंह, डा. विशांत कुमार, तानिया, संतोष मिश्रा, शिवम पांडे, मनोज चौधरी, सूरज सिन्हा आदि मौजूद रहे।