मरीजों को बेहतर उपचार देकर ओपीडी बढ़ाएं
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की प्रभारी महानिदेशक ने श्रीदेव सुमन राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में ओपीडी बढ़ाकर मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को यहां पहुंची प्रभारी महानिदेशक डा. विनीता शाह ने चिकित्सालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने रोगियों को सही उपचार देने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। अस्पताल में डाक्टरों की को देखते हुए उन्होंने सीएमएस से कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष परिस्थितियों में ही आपातकालीन ड्यूटी लगाएं। सीएमएस को अस्पताल मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर सीएमओ डा. संजय जैन, सीएमएस डा. अनिल नेगी, डा. नीरज राय, डा. ललित, डा. तुलसी बिष्ट, डा. आकांक्षा नौटियाल, अश्विनी लसियाल, महावीर प्रसाद पुंडोरा, उत्तम प्रसाद कोठारी और सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे