टाइगर फॉल पहुंचा महाविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण दल

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता स्टाफ क्लब का शैक्षणिक भ्रमण दल रविवार को टाइगर फॉल पहुंचा। दल ने टाइगर फॉल और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार परक व्यापारिक गतिविधियों शुरू किए जाने की संभावनाओं का अध्ययन किया।
प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि जौनसार क्षेत्र प्राकृतिक खूबसूरती के चलते पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। टाइगर फॉल इसमें प्रमुख है। इसके आसपास मोईला डांडा, चिरमिरी, सनसेट प्वाइंट, कोटी कनासर, रामताल गार्डन, देववन जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थल हैं। टाइगर फॉल के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाए तो स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का अच्छा जरिया बन सकता है। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के साथ ही पलायन पर भी रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट, टैक्सी वाहन, स्थानीय परिधान में फोटोग्राफी, स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों की बिक्री, टेंट, होम स्टे, टूरिस्ट गाइड के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सकता है। भ्रमण दल में डा. जितेंद्र दिवाकर, डा. श्याम कुमार, डा. पवन भट्ट, अंकुर शर्मा, विनोद जोशी आदि शामिल रहे।