अनुशाशित एव नियमित रहने का दिया संदेश, तभी बनेंगे अच्छे चिकित्सक
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सत्र 2022-23 के छात्र- छात्राओं का स्वागत समारोह (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एव शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर प्रधानाचार्य डॉ• आरसी गुप्ता ने किया। डॉ• अंशु टण्डन ने संचालन किया। एमबीबीएस सत्र 21 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने नये छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इसके बाद सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। कहा, अनुशाशित एव नियमित रहें, तभी आप एक अच्छे चिकित्सक बन पायेंगे तथा समाज में आम जनमानस की सेवा कर पायेंगे।
इस अवसर पर डॉ• सुधीर राठी, डॉ• उर्मिला कार्या, डॉ• ज्ञानेश्वर टांक, डॉ• ललिता चौधरी, डॉ• विजय जायसवाल, डॉ• प्रीती सिन्हा, डॉ• तनवीर बानो, डॉ• निधी वर्मा, डॉ• अरुण कुमार, डॉ• संजीव कुमार, डॉ• योगेश माणिक, डॉ• कृष्ण गोपाल, डॉ• अंतिमा गुप्ता, डॉ• केतु चौहान, डॉ• तरुण पाल, डॉ• प्रतिभा रानी, डॉ• अंशु टण्डन, डॉ• मेघा कुलश्रेष्ठ, डॉ• अलका श्रीवास्तव, डॉ• विजय कुमार, डॉ• विनीता कुशवाहा, डॉ• विदित दीक्षित, डॉ• अरुण नागतिलक तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर तथा छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।