बुधवार को सोने के भाव में गिरावट देखी गई, चांदी भी लुढ़की
नई दिल्ली । भारतीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव में गिरावट देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी का भाव गिरा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.25 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था। कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 0.59 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 0.71 फीसदी लुढ़क गया है। कल चांदी की कीमत भी वायदा बाजार में 0.70 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुई थी। गुरुवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 131 रुपए गिरकर 52,931 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोने का भाव सुबह 52,950 रुपए पर खुला था। खुलने के बाद ही इसमें और कमजोरी आई और भाव 52,931 रुपए हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.93 फीसदी गिरकर 1,764.42 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 1.36 फीसदी लुढ़ककर 21.31 डॉलर प्रति औंस हो गया है।