हार के बाद रफेल नडाल एटीपी फाइनल्स से बाहर, कैस्पर रूड सेमीफाइनल में पहुंचे
तुरीन, एपी। 22 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल एटीपी फाइनल्स में हारकर बाहर हो गए और एक बार फिर विजेता बनने का उनका सपना अधूरा रह गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल को पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे फेलिक्स आगर एलियासिमे ने 6-3, 6-4 से हराया। यह ग्रुप चरण में उनकी लगातार दूसरी हार थी।
इसके अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर नडाल का बाहर होना तय कर दिया। इस नतीजे से कार्लोस अलकराज का साल के अंत में एटीपी रैंकिं में शीर्ष पर बने रहना तय हो गया। नडाल अपने कैरियर में दूसरी बार लगातार चार मैच हारे हैं। अमेरिकी ओपन और पेरिस के बाद यह उनकी लगातार चौथी हार थी। सत्र की शुरुआत में उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन जीता था, लेकिन चोट के कारण ¨वबलडन सेमीफाइनल से हटना पड़ा
रफेल नडाल ने हार के बाद कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं टेनिस खेलना या मानसिक रूप से मजबूत होना भूल चुका हूं। मुझे सारी सकारात्मक चीजों को याद करके मजबूती के साथ वापसी करनी होगी।’ नडाल ने दस प्रयासों में कभी भी एटीपी फाइनल्स नहीं जीता है। वह 2010 और 2013 में उपविजेता रह चुके हैं।