Thu. May 1st, 2025

विशेष आवश्यकता वाले नौनिहालों को मिलेंगे उपकरण

लोहाघाट (चंपावत)। बीआरसी लोहाघाट में समावेशित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को संस्था कानपुर और समग्र शिक्षा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेष आवश्यकता वाले 6 से 18 साल तक के छात्र-छात्राओं का सहायता उपकरण के लिए पंजीकरण किया गया।

सोमवार को आयोजित विशेष आवश्यकता वाले शिविर में पाटी, लोहाघाट और बाराकोट के छात्र- छात्राएं पहुंचे थे। एल्मिको कंपनी के उपप्रबंधक अमित कुमार द्विवेदी की टीम ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल, डॉ. एचएस ऐरी, डॉ. विराज राठी और एल्मिको की ओर से आए डॉ. नीरज कुमार वर्मा, डॉ. राजू कुमार और डॉ. अमर ने जांच कर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ करीब 45 से अधिक छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद विशेष आवश्यकता वाले छात्र-छात्राओं को सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर उत्तम फर्त्याल, जीवन मेहता, यशवंत सिंह रावत, पुष्प कुमार, मुकेश साह, कैलाश ओली, मनोज जोशी, कुंवर प्रथोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *