सीएम धामी की घोषणा, कैंपटी जल्द बनेगी नगर पंचायत, मेले को देंगे दो लाख रुपये का अनुदान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंपटी मेले को दो लाख रुपये अनुदान और कैंपटी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होेंने क्षेत्र में सड़कों का निर्माण और कैंपटी में सिविल भूमि पर बनी दुकानें और आवासीय भवनों के नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया।
मंगलवार को कैंपटी में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध कैंपटी का विकास किया जाएगा। उन्होंने भटोली-मंदसू मोटर मार्ग, घंडियाला- सरतली मोटर मार्ग का अवशेष कार्य पूरा करने के लिए जल्द डीपीआर बनाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सिया कैंपटी, ग्राम बंग्लों की कांडी और कैंपटी फॉल में सिविल भूमि पर बने व्यवसायिक दुकानें और आवासीय भवनों के नियमितीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
सीएम ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। सरकार अपनी धरोहरों के संरक्षण के लिए हर संभव मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि कैंपटी क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बागवानी और जल विद्युत परियोजनाओं की भी राज्य में अपार संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मंथन चल रहा है। अधिकारियों को इसके लिए सुनियोजित योजना बनाने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है।
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, क्रीड़ा समारोह के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पंवार, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, जौनपुर ब्लाक प्रमुख सीता रावत, क्रीड़ा समिति के संयोजक राजेश नौटियाल, डीएम डा. सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर और एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान आदि मौजूद थे