टनकपुर के चार स्कूलों के विद्यार्थियों ने जीते 26 स्वर्ण पदक
टनकपुर (चंपावत)। चंपावत में हुई जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में टनकपुर क्षेत्र के चार स्कूलों के विद्यार्थियों ने 26 स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि टनकपुर राइंका, राबाइंका और छीनीगोठ के आयुष तड़ागी राउमावि के विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
चंपावत के गोरलचौड़ मैदान में 21 और 22 नवंबर को जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता हुई थी जिसमें टनकपुर क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों ने 26 स्वर्ण पदक, 11 रजत एवं आठ कांस्य पदक जीतकर 171 अंक हासिल किए और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।टनकपुर राइंका के विद्यार्थियों ने गोला, चक्का, तारगोला फेंक, ऊंची कूद, 1500 सौ मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ आदि में कुल 10 स्वर्ण पदक जीते। राउमावि छीनीगोठ के विद्यार्थियों ने 100, 200, 600 मीटर दौड़, बाधा दौड़ में पांच स्वर्ण पदक जीते। राबाइंका के विद्यार्थियों ने 100, 200, 400 मीटर दौड़, गोला, चक्का फेंक, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद में नौ स्वर्ण पदक जीते। राइंका सैलानीगोठ के विद्यार्थियों ने 100 मीटर, बाधा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते।
मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना, एथलेटिक कोच मुकेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार आदि ने सभी प्रतिभागियों, उनके व्यायाम शिक्षकों को बधाई दी है। वहीं टनकपुर के खेल समन्वयक ललित मोहन भट्ट, रचित वल्दिया, कल्पना आर्य, ममता बिष्ट ने व्यायाम शिक्षकों को आभार जताया।