Fri. Nov 22nd, 2024

विश्व नंबर दो बेल्जियम को 0-2 से हराकर शीर्ष पर पहुंचा मोरक्को

दोहा,  मोरक्को के स्थानापन्न खिलाड़ी अब्देलहामिद सबीरी और जकारिया अबुखलाल ने विश्व कप में जीत की उसकी 24 साल की प्रतीक्षा को समाप्त कर दिया। ग्रुप एफ के अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने विश्व की नंबर दो टीम बेल्जियम को 2-0 हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।

स्थानीय प्रशंसकों ने अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को की टीम को मेजबान की तरह समर्थन किया। सबीरी ने कोर्टोइस को चकमा देते हुए पहला गोल दागा। उनके बाद अबुखलाल ने भी गोल कर ग्रुप में टीम को शीर्ष पर पहुंचा दिया। अब वह बेल्जियम से एक अंक आगे हैं। 1998 में स्काटलैंड के विरुद्ध जीत दर्ज करने के बाद मोरक्को के लिए यह पहली जीत है

पिछले विश्व कप में भी मोरक्को के सिर्फ एक अंक थे और वह ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। मैन आफ द मैच मिलने के बाद हकीम जिएक ने कहा, ’70 मिनट के खेल के बाद हमारी टीम थक गई थी, लेकिन स्थानीय समर्थकों के सहयोग से हममें ऊर्जा का संचार होता रहा। उनके सहयोग के कारण ही हमारा मनोबल पूरे मैच में बढ़ा रहा।’ कनाडा के विरुद्ध 1-0 से जीत दर्ज कर पहुंची विश्व की नंबर दो टीम के लिए ये हार बड़े झटके की तरह है।

मैच समाप्त होने से 10 मिनट पूर्व कोच ने बेल्जियम के स्टार स्ट्राइकर लुकाकु को भी उतारा, लेकिन उनकी यह रणनीति काम नहीं आई। लुकाकु पूरे समय पैर की तकलीफ से जूझते दिखे। बेल्जियम ने पिछले विश्व कप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। अब उन्हें अगले मुकाबले में अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए पिछली बार की उपविजेता क्रोएशियाई टीम को हराना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *