Fri. Nov 22nd, 2024

सीएम धामी ने धनोल्टी विधानसभा में किया 126 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

नैनबाग : जौनपुर क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विरासत के रूप में प्रसिद्ध है। सरकार समाज के अंतिम छोर तक हर विकास योजनाएं पंहुचाने के लिए कृत संकल्प है। जनता की मांग पर गौरा धन योजनाओं का सरलीकरण किया जाएगा, जिससे आम लाभार्थी को लाभ मिल सके। गांवों में विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। ये बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति परोगी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक समारोह के उद्घाटन पर कहीं। इस अवसर पर उन्होंने 126 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री धामी ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी घोषणा की साथ ही समारोह समिति को दो लाख रुपये रुपये अनुदान राशि के रूप में दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन वर्ष में उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणी पंक्ति में शामिल होगा। कहा कि मसूरी बैंड-खरसोन मोटमार्ग को सुविधाजनक बनाया जाएगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से समिति की ओर से की जा रही अन्य मांगों पर भी अमल करने का आग्रह किया। राजपुर के विधायक खजानदास ने क्षेत्र की योजनाओं की सौगात पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया। इससे पहले परोगी पहुंचे मुख्यमंत्री का क्षेत्र की जनता ने जौनपुरी रीति रिवाज के साथ भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, सुभाष रमोला, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, राजेश नौटियाल भाजपा नेता, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, एसएसपी नवनीत भुल्लर, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *