(पंतनगर विश्वविद्यालय) एमटेक और एमएससी के छात्रों के लिए मतलब की खबर. रिक्त सीटों के लिए इस दिन होगी काउंसलिंग. इस तरह से करें संपर्क।।
पंतनगर विश्वविद्यालय की स्पॉट काउंसिलिंग 7-8 दिसम्बर को
विश्विद्यालय में बीएससी आर्नस एग्रीकल्चर, बीएससी आर्नस होमसाइंस, बीएससी फिशरीज साइंस, बीवीएससी एंड एएच, बीटेक फूड टेक, बीटेक बायोटेक तथा डिप्लोमा इन वेटनरी फार्मेसी एवं पीजी में (वेटनरी से संबंधित सभी कोर्स को छोड़कर) एमटेक, एमसीए में कुछ रिक्त सीटों के लिए तीसरी/स्पॉट काउंसिलिंग 7-8 दिसम्बर, 2022 को करायी जायेगी। कुलपति की स्वीकृति तथा प्रवेश समिति की बैठक में सभी सदस्यों की संस्तुति के उपरांत इस आषय की सूचना जारी की गई। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार ने बताया कि 7 दिसम्बर को पीजी (वेटनरी के सभी पाठ्यक्रमों को छोड़कर), एमटेक तथा एमसीए की काउंसिलिंग का कार्य किया जायेगा। इसके अलावा 8 दिसम्बर को स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग का कार्य किया जायेगा। दोनों काउंसिलिंग का कार्य सुबह 9ः30 बजे से प्रपत्रों की जांच के साथ शुरू होगा। अपराह्न 2ः30 बजे से रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। डा. विनोद कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग फीस ऑफ लाइन मोड में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ही जमा करनी होगी। इसके अलावा एडमिशन मिलनेे की दशा में विश्वविद्यालय शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से कहा है कि वे सभी अपनी-अपनी तैयारी से आएं