जिले में वोटर आईडी से आधार लिंक करने का काम धीमा
जिले में वोटर आईडी से आधार लिंक करने और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने काम बेहद सुस्त गति से किया जा रहा है। इन सब पर जिलाधिकारी सोनिका ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके लिए कॉलेजों में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी सोनिका ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यों और आधार लिंक प्रोग्राम की समीक्षा की। उन्होंने इसकी धीमी गति को देखकर नाराजगी जताते हुए इसे युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि 55 फीसदी आधार को ही वोटर आईडी लिंक किया जा सका है। जिधिकारी ने सभी रिटर्निंग अफसरों इस कार्य की प्रतिदिन निगरानी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड अधिकारी व सीडीपीओ की टीम गठित कर कार्यों में प्रगति बढ़ाने को कहा।
सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में कॉलेजों में अभियान चलाने को कहा गया। ताकि, ज्यादा से ज्याद मतदाताओं को जोड़ा जा सके। प्रधानाचार्यों को भी इस काम में सहयोग करने को कहा जाए। बैठक में सीडीओ झरना कमठान वर्चुअल माध्यम से जुड़ी रहीं। एनआईसी सभागार में एडीएम प्रशासन डॉ. एसके बरनवाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी पीएस रावत आदि उपस्थित रहे।