Fri. Nov 22nd, 2024

IPL 2023: आईपीएल में नहीं दिखेगा इन तीन दिग्गजों का जलवा, मिनी ऑक्शन के लिए नहीं दिया अपना नाम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. हालांकि इस दौरान स्टीव स्मिथ, ड्वेन ब्रावो और मार्नश लाबुशेन जैसे दिग्गजों पर बोली नहीं लगेगी. दरअसल, इन तीनों क्रिकेट दिग्गजों ने अपना नाम आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नहीं कराया है. ऐसे में यह प्लेयर्स आईपीएल 2023 में खेलते हुए भी नजर नहीं आएंगे.

ब्रावो ने नहीं दिया अपना नाम
वेस्टइंडीज के पूर्व महान आलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज आलराउंडर को सीएसके ने इस बार ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था. रिलीज के बाद ब्रावो ने अपना नाम ऑक्शन के लिए भी नहीं दिया है. ऐसे में रिपोर्ट्स यह भी सामने आ रही है कि ब्रावो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और अब वह इस ग्रैंड लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे

मार्नश और स्मिथ भी नहीं आएंगे नजर
ड्वेन ब्रावो के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन भी आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना नाम आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्टर्ड नहीं कराया है. दोनों प्लेयर्स ने आगामी एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए अपना नाम नहीं दिया है. हालांकि आपको बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी में नहीं बिके थे. दोनों फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. स्मिथ और लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *