काशीपुर के एरोमा पार्क में 23 कंपनियां करेंगी 108 करोड़ का निवेश
रुद्रपुर। काशीपुर के एस्कॉर्ट्स फार्म में 40 एकड़ जमीन पर बनाए गए एरोमा पार्क में 23 कंपनियां प्लांट लगाने की तैयारी कर रहीं हैं। इसके लिए राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) ने कंपनियों को प्लॉट आवंटित कर दिए हैं। इन कंपनियों में फूड प्रोसेसिंग, हर्बल सहित एरोमा संबंधी उत्पाद तैयार होंगे और साढ़े आठ सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। प्लांट लगाने वाली कंपनियों को टैक्स में रियायत भी मिलेगी।
राज्य सरकार ने सिडकुल में कंपनियों के अधिकतम निवेश के लिए निवेशक सम्मेलन किया था। अब इसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। काशीपुर के एस्कॉर्ट्स फार्म में बने एरोमा पार्क में निवेश के लिए इच्छुक 23 कंपनियों को सिडकुल ने 13.48 एकड़ जमीन आवंटित की है। ये कंपनियां एक सौ आठ करोड़ रुपयों का निवेश कर तीन साल में यूनिट लगाएंगी जिनमें लेमन ग्रास, मैंथा तेल, अगरबत्ती, एरोमा मोमबत्ती, हाथ से बने साबुन, परफ्यूम, डियो के साथ ही एरोमा थैरेपी में इस्तेमाल उत्पाद तैयार होंगे।
एरोमा संबंधी जड़ी-बूटियों को सुखाकर पैकिंग की जाएगी। कंपनियां खाद्य उत्पाद भी तैयार करेंगी। बीते कुछ समय से एरोमा पार्क में कंपनियों को लाने की कोशिश की जा रही थी। केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि एरोमा पार्क में कई बड़ी कंपनियां रजिस्ट्रेशन करा रहीं हैं। ये कंपनियां प्लांट लगाकर उत्पाद तैयार करेंगी। इससे नौजवानों को रोजगार भी मिलेेगा। एरोमा पार्क अच्छी प्रगति कर रहा है और इससे काशीपुर की नई तस्वीर उभरने की उम्मीद है।
एरोमा पार्क में 23 कंपनियों को प्लॉट आवंटित किए गए हैं। कंपनियों को प्लांट लगाने में सस्ती बिजली, सब्सिडी और टैक्स में रियायतें मिलेंगी। इन कंपनियों को तीन साल में यूनिट लगानी होंगी। अन्य कंपनियों को भी एरोमा पार्क में निवेश के लिए लाने के लिए कोशिशें की जा रहीं हैं। – कमल किशोर कफल्टिया, आरएम, सिडकुल, काशीपुर