जल्द कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को मिलेगा छात्रावास
जल्द ही कालसी विकासखंड अंतर्गत कोरुवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा मिल जाएगी। इसके लिए शासन ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
छात्रावास न होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छात्राएं पूर्व में बने छात्रावास और किराए के भवन में रह रही थीं। जिस कारण छात्राओं को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रधान निशा तोमर, जिला पंचायत सदस्य गीताराम तोमर, बिरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन सिंह तोमर का कहना है कि छात्रावास बनने से उन्हें आवासीय सुविधा भी मिल सकेगी। उनके भोजन आदि की भी व्यवस्था हो सकेगी। प्रधानाचार्या (वार्डन) दीपमाला रावत ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वर्तमान में छात्राएं पूर्व में बने छात्रावास और एक निजी भवन में रह रही हैं। छात्रावास का निर्माण होने से सभी छात्राएं एक ही छात्रावास में रह पाएंगी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने बताया कि क्षेत्र की जनता की मांग के कारण इस विद्यालय को उच्चीकृत किया गया, जिससे क्षेत्र की गरीब बालिकाएं अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। कार्यदायी संस्था को तेेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं