Mon. Apr 28th, 2025

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 10 सदस्य निर्विराेध निर्वाचित

रींगस के सरगोठ गांव की सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 10 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने पर बुधवार की शाम को ग्राम पंचायत सरगोठ कार्यालय परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच काकोड़िया मोहनलाल यादव के नेतृत्व में स्वागत समारोह आयोजित करके गांव के लोगों ने स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच मोहन लाल यादव ने बताया कि समिति चुनाव के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित दस सदस्यों का शांतिपूर्वक निर्विरोध निर्वाचन होना गांव की एकता व भाईचारे की भावना को दर्शाता है। इस प्रकार के कार्य होने पर आमजन को दिल से स्वागत करना चाहिए।

इससे पहले सरपंच के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार वर्मा, मैनेजर पुष्कर सिंह बाजिया, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मीणा, संचालक मंडल सदस्य अर्जुनलाल यादव, सागरमल धायल, दशरथ वर्मा, रिछपाल यादव, राजेंद्र प्रसाद कुड़ी, आशा देवी, सुमित्रा देवी, रतिराम शर्मा, राजेश कुमार व झाबर मल को फूल मालाएं व साफा पहनाकर तथा महिला सदस्यों को शॉल ओढाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम से पहले निर्वाचन अधिकारी सतीश कुमार वर्मा व पुष्कर सिंह बाजिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बेनीवाल, उपाध्यक्ष सहित संचालक मंडल सदस्यों को विजय प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधी गण, प्रबुद्धजन आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *