संजू सैमसन ने आयरलैंड बोर्ड के उनके देश से खेलने के प्रस्ताव को ठुकराया
नई दिल्ली । टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आयरलैंड बोर्ड के उनके देश से खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। सैमसन ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी और देश से नहीं खेलेंगे। सैमसन ने साल 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था पर इसके बाद भी वह अब तक कुल मिलाकर 27 मुकाबले ही खेल पाए हैं। वह पिछले आठ साल से लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इस कारण कई बार टीम प्रबंधन पर भी सवाल उठे हैं। वहीं इसी को देखते हुए आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सैमसन को अपनी टीम की ओर से खेलने का प्रस्वाव दिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सैमसन से कहा था कि अगर वह खेलने के लिए उनके देश आते हैं तो वह सभी प्रारुप के मुकाबले खेल सकेंगे।