अवॉर्ड सेरेमनी में छाए अर्जेंटीना के खिलाड़ी, मेसी दो गोल्डन बॉल जीतने वाले पहले फुटबॉलर
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में कई रोमांचक पल देखने को मिले। पहले हाफ में 2-0 से बढ़त हासिल करने के बावजूद अर्जेंटीना की टीम दूसरे हाफ में सिर्फ एक खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे से पिछड़ गई।
गोल्डन बूट पहली बार 1982 में स्पेन में हुए विश्व कप में दिया गया था जब इटली के पाओलो रॉसी ने इसे छह गोल से जीता था। उस समय इसे गोल्डन शू कहा जाता था। 2010 में, पुरस्कार को गोल्डन बूट नाम दिया गया
गोल्डन बूट की तरह गोल्डन बॉल को 1982 के विश्व कप में भी पेश किया गया था। रॉसी ने इसे जीता और एक ही संस्करण में गोल्डन बूट और गोल्डन बॉल दोनों जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने रहे। मेसी 2014 के बाद 2022 में दो बार यह पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने।