Fri. Nov 22nd, 2024

रणजी ट्राफी में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच मुकाबला, सधी गेंदबाजी से 213 रनों पर सिमटी ओडिशा

 देहरादून : रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच शुरू हुए मैच में पहले दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को 213 रन पर समेट दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं।

देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार से उत्तराखंड और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला गया। पहले खेलने उतरी ओडिशा को उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने अपनी उछाल व स्विंग से परेशान किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज शांतनु मिश्रा (0) व अनुराग सारंगी (27) को विकेट के सामने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद उत्तराखंड की स्पिन जोड़ी मयंक मिश्रा व स्वप्निल सिंह ने अपना काम किया। 76.1 ओवर में ओडिशा ने 213 रन पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। ओडिशा के लिए कार्तिक ने (48), बिपलब ने (46), अभिषेक राउत ने (32) व राजेश ने (21) रन की पारी खेली।

उत्तराखंड के लिए स्वप्निल सिंह ने चार, मयंक मिश्रा ने तीन, दीपक धपोला ने दो व आकाश मधवाल ने एक विकेट झटका। पहले दिन ही अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी उत्तराखंड ने चार ओवर में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। जीवनजोत सिंह चार व प्रियांशु खंडूडी बिना खाता खोले क्रीज पर बने हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *