उत्तराखंड के गेंदबाज स्वप्निल ने झटके चार विकेट
रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच शुरू हुए मैच में पहले दिन उत्तराखंड के गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को 213 रनों पर रोक दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं।
देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार से उत्तराखंड और ओडिशा के बीच मुकाबला खेला गया। पहले खेलने उतरी ओडिशा की टीम ने 76.1 ओवर में 213 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। ओडिशा के लिए कार्तिक ने 48, बिपलब ने 46, अभिषेक राउत ने 32 व राजेश ने 21 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए स्वप्निल सिंह ने चार, मयंक मिश्रा ने तीन, दीपक धपोला ने दो और आकाश मधवाल ने एक विकेट झटका। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने अपनी उछाल व स्विंग से ओडिशा के खिलाड़ियों को परेशान किया।
पहले दिन ही अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी उत्तराखंड ने चार ओवर में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। जीवनजोत सिंह 4 व प्रियांशु खंडूडी बिना खाता खोले क्रीज पर बने हुए हैं