Fri. Nov 1st, 2024

पूर्व के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने से सदस्यों में आक्रोश

भटवाड़ी ब्लॉक में बीडीसी बैठक हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पिछली बैठक के प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में नए मुद्दों पर चर्चा करना औचित्यहीन है। सदस्यों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।

बुधवार को विकास खंड मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक आयोजित हुई। ग्राम प्रधान सिरोर रतन सिंह राणा ने बैठक की सूचना नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। अगोड़ा के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनोज ने कहा कि पूर्व में 5 अक्तूबर 2021 को हुई बैठक के प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बैठक में लोनिवि, जल संस्थान के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई गई। कोटियाल गांव क्षेत्र पंचायत सदस्य कुशाल सिंह गुसाईं ने बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया। गुुसाईं ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। पूर्व की बैठक में आश्वासन दिया गया था कि यदि विभाग विकास कार्य नहीं कर रहे हैं तो अगली बैठक में कार्रवाई होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सीएस चौहान, डीडीओ केके पंत आदि मौजूद थे।

कार्यकाल दो साल बढ़ाए जाने की मांग
प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री व मनेरी के ग्राम प्रधान प्रताप रावत ने सदन में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाए जाने की मांग की। प्रताप रावत ने कहा कि कोरोना काल के चलते पंचायत प्रतिनिधियों के दो वर्ष प्रभावित हुए हैं। इन दो वर्षों में कोई कार्य नहीं हुए हैं। अत: पंचायत प्रतिनिधियों के दो वर्ष बढ़ाए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *