Mon. Apr 28th, 2025

धनाऊं गांव के 72 परिवार पेयजल स्रोतों पर निर्भर

ब्लॉक पौड़ी के ग्राम पंचायत धनाऊं में कई दिनों से पेयजल किल्लत बनी है। गांव के 72 परिवार पेयजल के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की खपरोली-भैंसरो धनाऊं पेयजल योजना से आपूर्ति ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि गांव की पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारु नहीं होती है तो ग्रामीण आमरण अनशन करेंगे।

ब्लॉक पौड़ी के ग्राम पंचायत धनाऊ में धनाऊं मल्ला व धनाऊं तल्ला गांव शामिल हैं। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष व ग्राम प्रधान धनाऊं कमल रावत ने बताया कि गांव में खपरोली-भैंसरो धनाऊं पेयजल योजना से जलापूर्ति होती है लेकिन कई दिनों से योजना से जलापूर्ति ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाते हैं। कहा कि गांव में जलसंस्थान के लिए लगाया गया हैंडपंप भी खराब पड़ा है। वहीं, जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता एसके राय ने बताया कि धनाऊ में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना का निर्माण किया जाना है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाएगा। उन्होंने फोन ना उठाए जाने की शिकायत को निराधार बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *