फसली बीमा योजना में आवेदन को अंतिम तिथि 31 दिसंबर
पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए आवेदन के लिए अब चंद दिन ही शेष हैं। ऐसे में उद्यान अधिकारी किसानों से 31 दिसंबर से पहले इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
किसानों को आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उद्यान विभाग की ओर से बीमा योजना शुरू की हुई है। इस बार बागवानों का बीमा करवाया जा रहा है। इसमें उद्यान विभाग आम, लीची, मटर, टमाटर और आलू की फसल का बीमा करा रहा है। इसके तहत छोटा सा प्रीमियम जमा कराया जाता है। फसल को हुए नुकसान की जांच के बाद मुआवजा राशि दी जाती है।
उद्यान अधिकारी आरपी जसोला ने बताया कि बागवान अपने क्षेत्र के सीएचसी सेंटर, उद्यान विभाग कार्यालय, बैंक, कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
छात्राओं को दी एनजीओ में करियर की जानकारी
राजकीय महाविद्यालय में जेंडर असमानता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को एनजीओ में करियर बनाने के विषय में जानकारी दी गई। महिमा नटराजन और तारेंद्र सिंह ने बताया कि कई सरकारी और सामाजिक संस्थाएं इस विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इनके माध्यम से रोजगार भी मिल रहा है। इस दौरान अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार की संभावनाओं पर जानकारी दी गई। मौके पर डॉ. कलिका काले, डॉक्टर दीपा शर्मा, डॉक्टर तीर्थ प्रकाश व रोहित आदि उपस्थित रहे।