प्रतिभावान कराटे खिलाड़ियों का किया सम्मान
बनबसा (चंपावत)। मिनी स्टेडियम के कराटे प्रशिक्षक विजय रावत ने रविवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक में पहली बार कराटे खिलाड़ियों के लिए समारोह आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला सजवान ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्हें ट्रैकसूट एवं स्पोर्ट्स शू दिए गए।
सम्मानित होने वालों में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता प्रिंस खोलिया, ऑल इंडिया इंटरजोन कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता नेहा जोशी, नॉर्थ जोन कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता रोहित सिंह, निष्ठा नेगी, कमलेश जोशी, ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप की प्रतिभागी भावना कन्याल, आशीष सिंह, अमन रावत, पूजा महर, रोहित बोरा, अदिती थ्वाल शामिल रहे। प्रकाश गोस्वामी ने संचालन किया।
आयोजन में नरेश मुरारी, शिवनारायण साहू, किशोर जोशी, पवन कापड़ी, उदय चंद, अभिषेक गोयल ने सहयोग किया। वहां मौजूद गौरव सेनानी कल्याण समिति के पदाधिकारी भूपाल दत्त भट्ट, फागपुर के प्रधान हर्ष बहादुर चंद, सभासद पंकज भट्ट, बीडीसी सदस्य प्रेम सिंह ज्याला, प्रेम सिंह रावत, फागपुर के प्रधान हर्ष बहादुर चंद, सभासद मोनू ठाकुर, पंकज भट्ट, सुनील पांडेय, ललित मोहन पांडेय, फुटबाल कोच आरबी मल्ल आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया