चित्रकला, पोस्टर में मनीषा व भाषण में प्रतिभा प्रथम
परिवहन विभाग ने नगरासू स्थित सेकेंड हार्ट स्कूल में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला, पोस्टर में मनीषा व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा प्रथम रहीं।
परिवहन कर अधिकारी सुंदर लाल पांडेय ने बताया कि नाबालिग का वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके परिजनों के खिलाफ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों के साथ अपने आसपास के लोगों को भी यातायात के प्रति जागरूक करने की अपील की। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक रोमेश कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों व उल्लंघन के संबंध में अर्थदंड के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय में आयोजित चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12वीं की छात्रा मनीषा राणा प्रथम, ब्रह्मी कुमारी द्वितीय और कामाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभा नेगी प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय और प्रियंका मिंगवाल ने तृतीय स्थान हासिल किया