Sun. Apr 27th, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवियों को किया सम्मानित

लोहाघाट (चंपावत)। अटल उत्कृष्ट जीजीआईसी में चल रहा राजकीय पीजी कॉलेज का सात दिनी विशेष एनएसएस शिविर पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवियों को सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अपराजिता की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि कमल प्रथोली रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्वाति बिष्ट एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने शिविर के दौरान किए गए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया।

एनसीसी अधिकारी डॉ. कमलेश शक्टा ने एनएसएस को समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम बताया। शिविर के आयोजन में भावना, उमेश पुनेठा, सुनील राय एवं राहुल सामंत ने उल्लेखनीय योगदान दिया। प्राचार्य ने शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अमन रावल, सुमित कुमार, मयंक भट्ट, सागर लोहनी, अंकित कुमार, आलोक, विवेक गोस्वामी, राहुल कुमार, छात्रा रोजी परवीन, प्रियंका चंद, निकिता राय, तनुश्री, हिमानी गहतोड़ी, बबीता, खुशी, दया भट्ट को सम्मानित किया। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्रा पूजा गोस्वामी, ऋतिक फर्त्याल को भी पुरस्कृत किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *