जरूरतमंदों को प्लॉट देगी सरकार:कल टीकमगढ़ से शुरुआत; मेडिकल सीट्स बढ़ेंगी, ST स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग
मध्य प्रदेश सरकार नए साल पर नई सौगात दे रही है। बैठक के पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सरकार की रूपरेखा को रूपरेखा तैयार होगी। इसके लिए आवासीय भू-अधिकार योजना की शुरुआत कल टीकमगढ़ से की जाएगी।
सर ने कहा कि कल का दिन एक अक्षर में दर्ज होगा। टीकमगढ़ जिले के 10500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के प्लॉट तैयार करेंगे। जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। कोई प्रीमियम नहीं लगेगा। प्लॉट का मॉडल आकार 600 वर्गफुट और स्थान के अनुसार रहेगा।
नए साल 2023 में शिवराज सरकार की कैबिनेट की आज पहली मीटिंग हुई। इस बैठक में कई नेताओं को मंजूरी मिली। पहले कैबिनेट में हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं। निर्विरोध निर्वाचित ग्राम पंचायतों की पुरस्कार राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। मेडिकल सन्नाटे में पीजीसी भी बढ़ाई गई हैं।
निर्विरोध सरपंच फिर जाने पर इतने इनाम देंगे सरकार
पंचायतों का निर्धारण करने पर राशि वृद्धि का निर्णय हुआ। निर्विरोध सरपंच निर्वाचकों पर 5 लाख रुपए का विज्ञापन दिया जाएगा। लगातार दूसरी बार निर्विरोध सरपंच फिर जाने पर 7 लाख रुपए दिए जाएंगे। पंच, सरपंच के निर्विरोध निर्वाचन पर 7 लाख, सरपंच और सभी पंच के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन पर 12 लाख रुपए दिए जाएंगे। पंच, सरपंच समेत सभी पदों पर महिलाओं के निर्विरोध निर्वाचन क्षेत्रों पर 15 लाख का पुरस्कार देने का फैसला किया है।
बैठक में इन अभिनेत्रियों को मंजूरी
दें गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया…
- चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पीजी सीटें बढ़ाने के लिए 614 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
- 9200 सीएम राइज स्कूलों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। पहले चरण में 370 स्कूलों का निर्माण हो रहा है। 45 स्कूलों की डीपीआर तैयार हो चुकी है। 2660 करोड़ रुपए का मंजूरी पहले दी जा चुकी है।
- सरपंचों के मानदेय को 1750 से बढ़ाकर अब 4250 रुपए प्रतिमाह देने का फैसला हुआ। इसमें दूरभाष और सत्कार बोका भी शामिल होगा। इसमें सरकार पर ब्लूप्रिंट 69 करोड़ का भार आएगा।
- एसटी वर्ग के छात्रों को कोचिंग के लिए आकांक्षा योजना शुरू की गई है। इसमें दो फ्लो में 800-800 बच्चों को कोचिंग दी जाएगी। इसमें भाग पर सीधा कोचिंग संचालित होगा। 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों-छात्राओं को फ्री कोचिंग दी जाएगी। 10वीं पास होने वाले बच्चों को कोचिंग पढ़ने में प्रवेश लेने के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कराई जाएगी।
- 181 सीएम हेल्पलाइन में सीट बढ़ाने का फैसला हुआ है। इसके कॉल सेंटर में 300 साइट्स थीं। इनमें से 120 सीट और आरेंज सैंसेट। सुशासन के मामले में केंद्र सरकार ने चार कैटेगरी पर रैंकिंग की थी। सुशासन के चारों ओर दृश्य मध्य प्रदेश अव्वल हो रहा है।
- पीएम मातृवंदना योजना 0.2 को जारी रखने की मंजूरी दी गई है। इसमें 60% अंश केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार भागीदारी देती है। इस योजना में पहले प्रसव के बाद माताओं को 5 हजार रुपए दिए जाते थे। अब दूसरी डिलीवरी में बेटी पैदा होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- 10 संभागीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में नियमित पदों का सृजन और लैब में संविदा वर्ग तीन के समकक्ष पदों के सृजन की स्वीकृति निर्विरोध चुनी गई।
- शौर्या दल योजना को फिर शुरू करने का फैसला हुआ। गांवों की महिलाएं और बेटियां पुलिस और ग्रामीणों के बीच सेतु का काम करेंगी।
कल कैसे टीकमगढ़ से जारी की गई भू-अधिकार योजना, मुख्यमंत्री ने बताया आया विचार
मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उप चुनाव के समय टीकमगढ़ जिले के दौरे पर गए थे। पृथ्वीपुर विधानसभा का कुछ हिस्सा टीकमगढ़ जिले में आता है। वहां के एक गांव के लोगों ने बताया कि उनका परिवार बड़ा होने के कारण सदस्यों के रहने की जगह नहीं है। एक ही घर में 40-50 लोग रह रहे हैं। स्थिति ये हैं कि सोने की जगह नहीं है। तब ये फैसला किया था कि ऐसी योजना बनेगी, किन ग्रामीण क्षेत्रों में, जिनके पास रहने की जगह नहीं है, उन्हें साजिश करेंगे।