घने कोहरे ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार
10 दिन से घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार सुबह क्षेत्र में कोहरा घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस दो घंटे, चंडीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दो घंटे, गुवाहाटी से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस चार घंटे, धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस आठ घंटे, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल सात घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा अमृतसर से देहरादून जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट, हावड़ा से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली योग नगरी एक्सप्रेस दो घंटे, दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे, काठगोदाम से जम्मू तवी जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक एसके तिवारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन सही समय पर नहीं हो पा रहा है।