ग्रामीणों को आपदा से बचाव के गुर सिखाए
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जनपद के विभिन्न गांवों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान टीम के सदस्य ग्रामीणों को बाढ़, आग, भूकंप, दुर्घटना आदि आकस्मिक आपदा आने के समय पर राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन कर गुर सिखाए।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर डीएम अभिषेक रुहेला के निर्देश पर 36 न्याय पंचायतों में आपदा प्रबंधन, वनाग्नि, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग, भूकंप रोधी भवन निर्माण विधि, कोविड संक्रमण के रोकथाम आदि को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं