ईई के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त
पेयजल बिलों की वृद्धि के विरोध में जल संस्थान के कार्यालय में 11 दिनों से धरने पर बैठे प्रतीतनगर के ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को एक महीने के भीतर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।
बृहस्पतिवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र सिंह पाल सिंह रायवाला स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने धरने पर बैठे प्रतीतनगर के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल और ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने अधिशासी अभियंता को बताया कि उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से सामान्य से दोगुने और ढाई गुने तक पानी के बिल भेज जा रहे हैं। बताया इतने भारी भरकम बिलों का भुगतान ग्रामीण कैसे करेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की नई पेययल लाइन जगह-जगह से टूट गई है। पेयजल लाइन में लीकेज के चलते पानी जाया हो रहा है।
अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को बताया कि बिलों और पेयजल लाइन की जांच की जाएगी। बताया कि बिलों की दर को कम करना शासन स्तर विषय है। इस दौरान उप प्रधान अंजना चौहान, चंद्रकांता बेलवाल, मुकेश भट्ट, मोहन कंडवाल, दीपा चमोली, भारत भूषण बलोदी, कमला भंडारी आदि उपस्थित रहे