समण गांव के लोगों को मार्च में पुल निर्माण की सौगात मिलने की उम्मीद
भिलंगना ब्लॉक के समण गांव में निवासरत लोगों को आगामी मार्च में पुल निर्माण की सौगात मिलने की उम्मीद जगी है। पुल निर्माण पूरा होने के बाद गांव में निवासरत लोगों को धोपड़धार से गांव तक पांच किमी की पैदल दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। भिलंगना नदी पर धोपड़धार में पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मार्च से धोपड़धार पुल से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।
समण गांव को 2015 में सड़क निर्माण की सौगात मिली थी। कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई ने चार करोड़ 33 लाख की लागत से धोपड़धार से समण गांव तक छह किमी सड़क का निर्माण 2018 में पूरा कर दिया था लेकिन सड़क के बीच में पड़ने वाली भिलंगना नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से धोपड़धार-समणगांव मोटर मार्ग पर वाहनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। पुल नहीं होने से 320 परिवार पांच किमी पैदल दूरी नापने को मजबूर थे।
2019 में भिलंगना नदी पर पुल निर्माण के लिए चार करोड़ 26 लाख की स्वीकृति मिल गई थी। नवंबर 2020 में कार्यदायी संस्था ने पुल निर्माण शुरू कर एक साल के अंतर्गत पुल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन गत वर्ष जून में पुल का बेसमेंट बनाने के बाद ठेकेदार ने पुल निर्माण करने से हाथ खड़ा कर दिया।
नौ माह तक पुल निर्माण पूरी तरह से ठप रहा। मार्च 2022 में दोबारा से टेंडर कर पुल निर्माण शुरू हो पाया था। पीएमजीएसवाई के ईई पीके सिंह ने बताया कि धोपड़धार में पुल निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। इस माह के अंत तक पुल बनकर तैयार हो जाएगा। कुछ दिन ट्रायल के बाद फरवरी अंत या मार्च प्रथम सप्ताह में पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी