लंबे समय बाद परगना जौनसार बावर की तीनों तहसीलों कालसी, चकराता और त्यूनी में पृथक-पृथक रूप से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की तैनाती कर दी गई है, जिससे क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है।
परगना जौनसार बावर की कालसी तहसील में 169 राजस्व ग्राम, तहसील चकराता में 140 राजस्व ग्राम तथा तहसील त्यूनी में कुल 53 राजस्व ग्राम आते हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के पश्चात से वर्तमान तक अधिकांश समय में तीनों तहसीलों का चार्ज एक ही तहसीलदार के पास रहा। तीनों तहसीलों में अधिकांश समय तक पूर्णकालिक नायब तहसीलदार भी तैनात नहीं हो पाए। सक्षम अधिकारियों की तैनाती न होने के चलते संबंधित तहसीलों के लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के लिए दूसरी तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते थे। एक ही अधिकारी के पास अन्य तहसीलों का चार्ज होने के चलते अधिकारी किसी एक तहसील को पूरा समय नहीं दे पाते थे।
इसके अतिरिक्त तीनों तहसीलों में राजस्व पुलिस क्षेत्र होने के कारण भी कानून व्यवस्था संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे थे। लंबे समय से लोगों की मांग चली आ रही थी कि तीनों तहसीलों में अलग-अलग तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों की तैनाती की जाए। अब जाकर तीनों तहसीलों में तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों की तैनाती हो पाई है। स्थानीय निवासी अजब सिंह, वीरेंद्र राणा, प्रताप सिंह का कहना है कि अब जनता को एक दूसरी तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। संवाद
इनकी हुई है तैनाती
कालसी में सुशीला कोठियाल तहसीलदार तथा प्रेम सिंह नायब तहसीलदार, चकराता में मुकेश चंद रमोला तहसीलदार तथा केशव दत्त जोशी नायब तहसीलदार तथा त्यूनी तहसील में रूप सिंह तहसीलदार तथा ग्यारुदत्त जोशी को नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिकारियों की उपलब्धता होने पर तीनों तहसीलों में पृथक-पृथक अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है, जिससे जनता के साथ ही प्रशासनिक कार्यों के संपादन में भी सुविधा होगी। – सौरभ असवाल, परगना मजिस्ट्रेट, परगना जौनसार बावर